Header Ads

हिमाचल में मोटर रेस प्रतियोगिता 11 अक्टूबर को

शिमलाहिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोटर रेस प्रतियोगिता '13वीं रेड-डी-हिमालय' को 11 अक्टूबर को शिमला से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। राज्य के प्रधान सचिव (खेल) ने यह जानकारी यहां शनिवार को दी। प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया तथा हिमालयन मोटर स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। हिमालय की पहाड़ियों से होती हुई यह रैली लगभग 2500 किलोमीटर का सफ़र तय करेगी, जिसमें एक्स्ट्रीम एवं साहसिक श्रेणी को शामिल किया गया है। टाटा मोटर्स, महेंद्रा एवं मारुति की टीमें साहसिक श्रेणी में भाग लेंगी, जबकि सेना, थंडर बोल्ट, ईगल मोटर स्पोर्ट्स एवं वायुसेना की टीमें एक्स्ट्रीम श्रेणी में भाग लेंगी। गुड़गांव के अनुराग बरेचा, जिनकी दोनों टांगें नहीं हैं, अन्य प्रतिभागियों के साथ हस्त नियंत्रित मोडिफाइड कार के जरिए इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

फारका ने बताया कि रैली मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग के दल भी तैनात रहेंगे और किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की स्थिति में 108 एंबुलेंस की सेवाएं ली जाएंगी। एक्स्ट्रीम श्रेणी के लिए रैली पूर्व जांच का कार्य शिमला में 9 व 10 अक्टूबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रैली शिमला, मंडी और कुल्लू से होकर मनाली में ठहराव करेगी और इसके बाद रोहतांग से होकर 12 अक्टूबर को लेह पहुंचेगी। 13 अक्टूबर को रैली कई स्थानों से होकर गुजरेगी जिनमें मोटर योग्य विश्व का सबसे ऊंचे खरदुंग-ला (18,300 फुट) भी शामिल है। यह रैली कारगिल, रंगदुम व पैंजी-ला से होकर 16 अक्तूबर को श्रीनगर में सम्पन्न होगी।

No comments

Powered by Blogger.