विदर्भ की विधवा को बिग बी ने दिए 1 लाख रुपये
नागपुर। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (बिग बी) ने अपने टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में मौजूद विदर्भ की रहने वाली एक विधवा का खस्ता हाल देखकर उसकी दो बेटियों की शिक्षा के लिए उसे 100,000 रुपये दिए। इससे पहले उन्होंने 50,000 रुपये की सहायता देने का वादा किया था। यह जानकारी यहां शनिवार को एक अधिकारी ने दी। यवतमाल जिले के वारा-कवाठा गांव की रहने वाली 27 वर्षीया अपर्णा मालीकर बिग बी द्वारा प्रस्तुत रियलिटी गेम शो के अगले हफ्ते प्रसारित होने वाली विशेष कड़ी में दिखाई देंगी। इस शो में उन्होंने 640,000 रुपये जीते हैं। पूर्वी महाराष्ट्र के विदर्भ में हजारों किसान विधवाओं की दयनीय स्थिति से दुखी बच्चन ने अपर्णा को 50,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि देने की घोषणा की थी। किसानों और किसान विधवाओं के हित की लड़ाई लड़ रहे नागपुर के सामाजिक कार्यकर्ता किशोर तिवारी ने हालांकि कहा कि अपर्णा को 100,000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट मिला है जो बच्चन के वादे से दोगुनी राशि है।
विदर्भ जन आंदोलन समिति (वीजेएएस) के प्रमुख ने कहा कि मुम्बई से विशेष कोरियर के जरिए 'डिमांड ड्राफ्ट और बच्चन के हस्ताक्षर युक्त पत्र मिलना खुशी और आश्चर्य की बात है'। उल्लेखनीय है कि सोमवार को आईएएनएस के मुम्बई ब्यूरो ने 25 वर्ष की उम्र में विधवा हुई अपर्णा की दयनीय स्थिति और उसकी दो मासूम बेटियों रोहिणी (7) और समृद्धि (3) के बारे में विशेष खबर जारी की थी। विदर्भ की रहने वाली अपर्णा मालीकर की जिंदगी दो साल पहले पूरी तरह तबाह हो गई। विवाह के महज छह साल बाद ही उनके पति ने आत्महत्या कर ली। मात्र 25 साल में विधवा हो गई अपर्णा पर अपने दो बच्चों के पालन-पोषण का भार आ गया और पति द्वारा खेती के लिए लिया गया कर्ज भी चुकाना था।
Post a Comment