मदन तमांग हत्याकांड की सुनवाई 14 सितम्बर को
दार्जिलिंग. अखिल भारतीय गोरखालीग के पूर्व अध्यक्ष मदन तमांग हत्याकांड के मामले में कोलकाता में 14 सितंबर को सुनवाई होगी। इस दौरान उनके वकील व उनकी पत्नी और वर्तमान पार्टी अध्यक्ष भारती तमांग के भी मौजूद रहने की संभावना है। यह जानकारी गोरखालीग के महासचिव लक्ष्मण प्रधान ने रविवार को बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि हत्याकांड की जांच सीबीआइ कर रही है और इस मामले में अभी तक कुछ गिरफ्तारी भी हुई है, लेकिन कोई सकारात्मक निर्णय नहीं होने से निराशा हो रही है। उन्होंने बताया कि इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यालय में ज्ञापन दिया गया है। इसमें विभिन्न मांगों को लेकर उन्हें अवगत कराया गया है। इसके अलावा अपने वकील से भी बात की है। सीबीआइ जांच में तेजी लाने के लिए उन्होंने कहा कि इसमें तेजी तभी आ सकती है जब यह जांच हाईकोर्ट के निगरानी में हो। गौरतलब है कि पिछले वर्ष 21 मई को हत्या कर दी गई थी।
Post a Comment