डीएवी महाविद्यालय में छात्र-शिक्षक विवाद सुलझा
गौरतलब है कि शुक्रवार को बीएससी द्वितीय वर्ष में प्रवेश को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष रावत शिक्षकों से भिड़ गए थे। शिक्षकों ने अभद्रता व काम में बाधा पहुंचाने की शिकायत कॉलेज प्रशासन से की, इस पर प्राचार्य ने छात्रसंघ अध्यक्ष व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। शनिवार को छात्रों ने मुकदमा वापस लिए जाने को लेकर कॉलेज बंद कराया था। वहीं, शिक्षकों ने छात्रों के रवैये को देखते हुए आशीष रावत के निलंबन की मांग की। शनिवार को इस मामले में पहले दौर की बातचीत के बाद कॉलेज के ताले खोले गए थे। रविवार को दोनों पक्षों के बीच वार्ता होने के बाद विवाद समाप्त हो गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ। देवेंद्र भसीन ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति के बाद मामला निपट गया है। छात्रों ने शिक्षकों का सम्मान और गरिमा का ध्यान रखने का आश्वासन दिया है। शिक्षकों ने भी बड़प्पन दिखाते हुए मामले को निस्तारित करने के लिए लिखित में दे है। छात्रसंघ आशीष रावत ने बताया कि उन्होंने घटना के लिए शिक्षकों से खेद व्यक्त करते हुए भविष्य में ध्यान रखने का आश्वासन दिया है।
Post a Comment