Header Ads

तीन चाय बागानों को 20 प्रतिशत बोनस देने की घोषणा

सोनादा। पिछले 7 सितंबर को दार्जिलिंग टी एसोसिएशन में श्रमिक संगठन और चाय बगान मालिकों के बीच हुए समझौते का उल्लंघन करते हुए पश्चिम बंग चाय किसान निगम ने इसके अधीन तीन चाय बागानों रंगमुक सिडर्स, पान्दाम और रागेरुंग को सिर्फ 8.33 प्रतिशत बोनस देने की घोषणा की थी। इससे आक्रोशित डीटीडीपीएलयू ने आंदोलन की चेतावनी सरकार को दी थी। दार्जिलिंग तराई डुवार्स लेबर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष पीटी शेर्पा ने कहा था कि सरकार अपने निर्णय पर अडिग रही तो आंदोलन तय है। इस बीच सरकार ने अपना रुख नरम कर लिया। गुरुवार को उन्होंने बताया कि श्रमिकों की मांग को मान लिया गया है।

सभी चाय बागानों की तरह इन तीन निगम के अधीन चाय बागानों को भी 20 प्रतिशत बोनस देने पर सहमति बन गई है। डीटीए से यह घोषणा मिलने के बाद श्रमिकों ने एक-दूसरे से खुशियां बांटी। उन्होंने कहा कि बोनस 24 सितंबर को दिया जाएगा। इसके बाद यहां पर बोनस और पूजा की तैयारी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि विगत 1982 में जब पहाड़ पर जीएलएलएफ पार्टी शासन कर रही थी तो उनके श्रमिक संगठन और क्रामाकपा के नेताओं ने बागान मालिकों से मिलकर कुछ समझौते किए थे। जो इस समय मात्र कानून बनकर रह गये हैं। इस समझौते के कारण अब भी श्रमिकों और संगठनों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने श्रमिकों को पूजा बोनस मिलने का श्रेय गोरखा जनमुक्ति मोर्चा प्रमुख विमल गुरुंग को दिया है।

No comments

Powered by Blogger.