Header Ads

अधिकारियों ने जुटाए आंकड़े, करोड़ों का नुकसान

कर्सियांग. हाल ही में आए भयावह भूकंप से प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर्सियांग महकमा शासक सूदेन छिरिंग भोटिया व प्रखंड विकास पदाधिकारी भास्कर मोक्तान ने किया। इस दौरान अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों लंकू, उत्तर पूर्व शेल्पू, दक्षिण-पूर्व शेल्पू, कर्मठ बड़ा सिटोंग आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया व भूकंप से क्षतिग्रस्त स्थिति का जायजा लिया। प्रखंड विकास अधिकारी भास्कर मोक्तान ने बताया कि लंकू में भूकंप से कई इलाकों के जमीन में दरारें पड़ गई है। इस क्षेत्र में अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कुल 61 मकान प्रभावित हुए हैं। अभी तक भूकंप के चपेट में आने से शेल्पू क्षेत्र में 80 भवन व कर्मठ क्षेत्र में 29 मकान क्षतिग्रस्त हुए है। यह सभी क्षेत्र भसूवा इलाके में (सिंकिंग जोन) होने के कारण जमीन धसने व क्षतिग्रस्त होने का क्रम लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा दूधिया, सेज्जे, माना, माहल्दिराम, मालूटार सहित अन्य कई इलाकों में भी भूकंप से जमीन फटने व मकानों में दरार पड़ने क्षतिग्रस्त होने आदि की रिपोर्ट लगातार मिल रही है।

मोक्तान ने बताया कि राहत शिविरों में रहने वाले लंकू, शेल्पू आदि क्षेत्र के भूकंप से पीड़ित तकरीबन 60 परिवारों को राहत सामग्री के तहत तारपोलिन, नगद राशि, चावल, चूड़ा, दाल, चीनी, कंबल, कपड़ा आदि वितरण किया गया। इस बाबत प्रखंड विकास अधिकारी कार्यालय के विभागीय अधिकारी नावा शेर्पा ने बताया कि अभी तक इस क्षेत्र के प्राप्त आंकड़े अनुसार कर्सियांग प्रखंड क्षेत्र में 349 मकान पूर्ण रुप से व 12 सौ मकान आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसमें लगातार वृद्धि होने का क्रम जारी है। अभी तक कुल 14 राहत शिविरों में 651 भूकंप पीड़ितों को रखा गया है। इसमें भी लगातार वृद्धि हो रही है। भूकंप से प्रखंड का रास्ता, झोड़ा, नाली सहित कई इन्फ्रास्ट्रक्चर को मिलाकर तकरीबन 1 करोड़ 25 लाख रुपये की क्षति हुई है। इसमें मकानों को शामिल नहीं किया गया है। मकानों के क्षति का अनुमानित आंकड़ा तैयार करने का क्रम जारी है।

No comments

Powered by Blogger.