सीएम सचिवालय में बदलाव जारी, 3 और गए
देहरादून। मुख्यमंत्री सचिवालय को नई शक्ल देने की कवायद में प्रमुख सचिव, प्रभारी सचिव व तीन अपर सचिवों की तैनाती के बाद आज सीएम सचिवालय के दो अपर सचिवों व एक प्रभारी सचिव को वहां से हटाने का फरमान जारी कर दिया गया है, जबकि शेष पर अभी निर्णय का इंतजार है। मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी के राज्य की कमान संभालने के बाद से मुख्यमंत्री सचिवालय को नई शक्ल देने पर तेजी से काम चल रहा है। इसके तहत सीएम सचिवालय की नई टीम गठित कर एक प्रमुख सचिव, एक प्रभारी सचिव व तीन अपर सचिवों को जगह दी गई है। इसी कवायद के अंतर्गत निवर्तमान सीएम डा.रमेश पोखरियाल निशंक के समय के सीएम सचिवालय की टीम के मुखिया सचिव डा.उमाकांत पंवार को दो दिन पूर्व हटाने के निर्देश दे दिए गए थे। इसी क्रम में आज एक प्रभारी सचिव व दो अपर सचिवों को भी वहां से हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इनमें अपर सचिव मुख्यमंत्री नितेश कुमार झा को अपर सचिव सीएम के कार्यभार से अवमुक्त कर दिया गया है। झा के पास आईटी, पर्यटन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद व निदेशक उरेडा की जिम्मेदारी यथावत रहेगी। इसी क्रम में अपर सचिव अरविंद हयांकी के पास कार्मिक, पेयजल, पुर्नगठन, और प्रभारी सचिव अजय प्रद्योत के पास युवा कल्याण की जिम्मेदारी यथावत रहेगी। पुरानी टीम के अन्य अफसरों को हटाने पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है। उधर, सीएम सचिवालय में अब तक तैनात रहे उप सचिव, अनुसचिव व समीक्षा अधिकारी स्तर पर भी बदलाव किया गया है। डा। निशंक के सचिवालय के कई अफसरों को इससे मुक्त कर दिया गया है।
(साभार - जागरण)
Post a Comment