फंसे हुए सभी 40 विदेशी नागरिकों को निकाला गया
गंगटोक। सिक्किम में भूकम्प प्रभावित इलाकों में फंसे करीब 40 विदेशी नागरिकों को निकाल लिया गया है। सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि राज्य के भूकम्प प्रभावित इलाकों में करीब 400 विदेशी नागरिक फंसे हैं लेकिन अब मंत्रालय ने कहा है कि पहले का आंकड़ा गलत था। मंत्रालय से जारी संशोधित बयान में कहा गया, "सिक्किम में फंसे विदेशी नागरिकों की संख्या 400 नहीं बल्कि 40 है। इन सभी नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।" वहीं, सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने गंगटोक में कहा कि आपदा में मृतकों की संख्या 68 हो गई है और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।" चामलिंग ने पत्रकारों को बताया, "भूकम्प से काफी क्षति पहुंची है। इस आपदा में 68 लोग मारे गए हैं और 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं। भूकम्प से 2000 घर गिरे हैं और एक लाख से अधिक आवास क्षतिग्रस्त हुए हैं।"
Post a Comment