मप्र ने भूकम्प पीड़ितों को दिए 5 करोड़ रुपये की मदद
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिक्किम के भूकम्प पीड़ितों की सहायता के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की है। चौहान ने सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग से फोन पर बात की और उनसे कहा कि संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश की जनता उनके साथ है। चौहान ने उनसे कहा कि उन्हें और किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी तो मध्यप्रदेश सरकार उपलब्ध करायेगी। सिक्किम में भूकम्प से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। संकट की इस घड़ी में पूरे देश की जनता सिक्किम के साथ है।
इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वोट के लिए नोट मामले में गिरफ्तार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते से बुधवार को तिहाड़ जेल में मुलाकात की।चौहान ने कहा कि भ्रष्टाचार उजागर करने में कुलस्ते के प्रयास व्यर्थ नहीं जाएंगे। पूरा राज्य उनके साथ है। उन्होंने कहा कि कुलस्ते के साथ हुए अन्याय के खिलाफ 23 सितम्बर से पूरे राज्य में जन जागरण अभियान की शुरुआत होगी और 29 सितम्बर को जनजातीय बहुल मंडला जिले में एक विशाल रैली आयोजित की जाएगी। इस मौके पर चौहान के साथ राज्य के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रभात झा उपस्थित थे।
Post a Comment