सलमान खान पिछले चार दिनों से अपने सर्जरी के बाद लगातार "एक था टाईगर" की शूटिंग में डब्लिन शहर में ही रहे । इस फिल्म में सलमान खान की ढिशुम ढिशुम वाली छवि को भुनाने के लिए उन्हें रफ एन टफ जैसी भूमिका दी गई है । इस फिल्म के जुड़े हर पहलू और हर तस्वीर को आप तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध यह ब्लॉग आज एक बार फिर सलमान खान की शूटिंग स्पाट से पांच एक्सक्लूजिव तस्वीरें लेकर आया है । उम्मीद है आपको पसंद आयेगी।
Post a Comment