Header Ads

सफेद झूठ बोल रहे जसवंत सिंह - ABGL

दार्जिलिंग। अखिल भारतीय गोरखालीग के महासचिव लक्ष्मण प्रधान ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता दार्जिलिंग के सांसद जसवंत सिंह क्षेत्र के विकास का दावा कर रहे हैं। ऐसा कोई कार्य अब तक क्षेत्र में नहीं हुआ है, जिसे देखकर कहा जा सके कि यहां विकास के नाम पर कुछ हुआ है। वह सफेद झूठ बोल रहे हैं। पहाड़ की जनता आज भी पानी के लिए तरस रही है और मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित हैं। कई योजनाएं भी अधर में हैं। शुक्रवार को बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन से गोरखाओं के पहचान की बात कर रहे हैं। ऐसा नहीं है। जीटीए से गोरखाओं को कोई पहचान नहीं मिलेगी और इसका कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आएगा।

हिल्स के गोरखा समुदाय के लोगों ने वर्षो तक सड़क पर उतरकर आंदोलन और सीने पर गोली जीटीए के लिए नहीं खाई थी। वह अलग राज्य के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में गोरखाओं की भावनाओं को दरकिनार करके एकतरफा निर्णय लिया गया और आनन-फानन में गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन का गठन कर दिया गया। उन्होंने जसवंत सिंह पर आरोप लगाया कि दार्जिलिंग की जनता ने उन्हें संसद में अलग राज्य की मांग को बुलंद करने के लिए भेजा था, लेकिन उन्होंने यहां की जनता को हमेशा गुमराह ही किया। अब वह कह रहे हैं कि जीटीए से विकास होगा। इससे उनकी मंशा को समझा जा सकता है। लक्ष्मण प्रधान ने कहा कि गोरखालीग हमेशा गोरखालैंड के पक्ष में रहा है और आने वाले दिनों में भी अलग राज्य की लड़ाई जारी रहेगी। प्रस्तावित जीटीए व दागोपाप में कोई फर्क नहीं है।

No comments

Powered by Blogger.