काठमांडू के पास यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त
काठमांडू। आज सुबह नेपाल की राजधानी से 20 किलोमीटर दूर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । ललितपुर जिले में आज तडके माउंट एवरेस्ट को देखकर आ रहे पर्यटकों से सवार बुद्धा एयर्लाइन्स के विमान क्रेश होने की सूचना एसपी बीबी थापा ने दी । थापा के अनुसार सुबह तकरीबन 7:30 बजे इस विमान का मलबा प्राप्त कर लिया गया और घटना स्थल में बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है । प्राप्त सूचना से यह जानकारी मिली है कि इस दुर्घटना में अब तक 19 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों में 10 भारत के तमिलनाडु राज्य से, 9 यूरोप से एवं नेपाल से 3 लोग है। अभी तक विमान के चालक जेडी ताम्रकार, सहचालक पदमा अधिकारी और परिचालिका अस्मिता श्रेष्ठ के बारे में अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है । जैसे ही विमान दुर्घटना की खबर आई तो तुरंत काठमांडू से एक सेना के हेलिकोप्टर को घटनास्थल में बचाव के लिए भेजा गया परन्तु ख़राब मौसम के चलते उक्त स्थान पर सेना का हेलीकाप्टर पहुँच नहीं पा रहा है । पूरे हादसे में एक व्यक्ति के जीवित बचने की खबर शुरू में मिल रही थी लेकिन अब उस घायल व्यक्ति के भी मारे जाने की सूचना है ।
Post a Comment