धर्मशाला।तिब्बतीआध्यात्मिकगुरुदलाईलामानेशनिवारकोकहाकिउनकेपुनर्जन्मकेबारेमेंबातकरनाअभीजल्दबाजीहोगी।साथहीउन्होंनेआगाहकियाकिराजनीतिकअंतकीघोषणाकेलिएचीनसहितकिसीअन्यद्वाराचुनेगएव्यक्तिकोमान्यताअथवास्वीकृतिनहींदेनीचाहिए।दलाई लामा ने एक बयान में कहा, "जब मैं 90 वर्ष के करीब पहुंचूंगा तो मैं तिब्बती बौद्ध परम्परा के बुजुर्ग लामाओं, तिब्बती जनता और तिब्बती बौद्ध धर्म के अनुयायियों से परामर्श करूंगा और इसका पुनर्मूल्यांकन करूंगा कि दलाई लामा की संस्था आगे चलनी चाहिए कि नहीं।" उन्होंने कहा, "हम इस आधार पर पुनर्जन्म के बारे में निर्णय लेंगे।" क्रमानुसार 14वें दलाई लामा ने कहा, "यदि यह निर्णय लिया जाता है कि दलाई लामा का पुनर्जन्म आगे होना चाहिए और 15वें दलाई लामा की पहचान करने की जरूरत है तो इसकी जिम्मेदारी दलाई लामा के गाडेन फोद्रांग ट्रस्ट के सम्बंधित अधिकारियों पर होगी।" दलाई लामा (77) ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अगले दलाई लामा की पहचान के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश जारी करेंगे।
Post a Comment