नहीं रहे फोटोग्राफर गौतम राजाध्यक्ष
मुंबई। प्रख्यात फोटोग्राफर गौतम राजाध्यक्ष का मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 61 साल के थे। फोटोग्राफर देबू रत्नानी ने बताया कि उन्हे दिल का दौरा पड़ा था और मंगलवार सुबह उनका निधन हो गया। इस महीने की 16 तारीख को उनका जन्मदिन था, उससे तीन दिन पहले ही उनका निधन हो गया। राजाध्यक्ष फिल्मी हस्तियों के बीच बहुत लोकप्रिय थे और उन्होंने भारतीय फिल्मोद्योग के लगभग सभी बड़े कलाकारों की तस्वीरों पर काम किया था। वह 'हम साथ साथ है', 'हू तू तू', 'कुछ कुछ होता है' और 'हम आपके है कौन' फिल्मों से स्टिल फोटोग्राफर के तौर पर जुड़े रहे थे। लेखिका शोभा डे के नजदीकी रिश्तेदार राजाध्यक्ष ओपेरा रिकार्डिग्स इकट्ठी करने के शौकीन थे। उन्होंने इस विषय पर कई टाक शोज में हिस्सा लिया था। उन्होंने पश्चिमी व भारतीय शास्त्रीय संगीत से जुड़ी परियोजनाओं पर भी काम किया था। डे ने राजाध्यक्ष के निधन के बाद ट्विटर पर लिखा कि मेरे प्रिय गौतम राजाध्यक्ष अब नहीं है। मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है और मैं बहुत दुखी हूं। मैं उन्हे श्रद्धांजलि देती हूं। आपके प्यार और आपकी यादगार तस्वीरों के लिए आपका धन्यवाद।
Post a Comment