Header Ads

मिस अंगोला लेइला लोप्स बनीं मिस यूनीवर्स 2011

साओ पाउलो। अंगोला की लेइला लोप्स मंगलवार को मिस यूनीवर्स 2011 का ताज हासिल करने में कामयाब रहीं। ब्राजील में आयोजित इस प्रतिस्पर्धा से भारतीय प्रतिभागी वासुकी सुंकावल्ली पहले ही बाहर हो गई थीं। वासुकी प्रतिस्पर्धा की अंतिम 16 प्रतिभागियों में भी अपनी जगह नहीं बना सकी थीं। वहीं युक्रेन की ओलिस्या स्टीफेंको प्रतिस्पर्धा में पहली रनर-अप रहीं और ब्राजील की प्रिसिला मैकैडो दूसरी रनर-अप रहीं। प्रतिस्पर्धा की पिछले साल की विजेता मेक्सिको की जिमेना नवराते ने लोप्स को ताज पहनाया। इस बार 89 देशों की प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया जबकि अब से पहले 86 देशों की प्रतिभागी ही इसमें शामिल होती थीं। मोंटेनेग्रो की निकोलिना लोनकर को मिस कांजिनिएलिटी और स्वीडन की रोनिया फ्रानस्टीड्ट को मिस फोटोजनिक का खिताब मिला है। पनामा की शेल्ड्राई सेज को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पोशाक का पुरस्कार मिला है। गौरतलब है कि भारत को साल 2000 से मिस यूनीवर्स का ताज नहीं मिला है। मॉडल से अभिनेत्री बनीं लारा दत्ता अंतिम भारतीय मिस यूनीवर्स थी।

देखे और भी तस्वीरे

No comments

Powered by Blogger.