बेरोजगारों को मिले रोजगार के अवसर
सिलीगुड़ी। शहर के सेवक रोड स्थित एनआईआईटी सेंटर में शनिवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पेकन समूह के प्रबंध निदेशक पीएल केडिया ने किया। इस अवसर पर विभिन्न समूह के एचआर भी उपस्थित थे। रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने स्टॉल लगाकर छात्रों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए। छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने वाली प्रमुख कंपनियों में विप्रो, श्री राठी रिटेलर्स, एचएसबीसी, बजाज केपिटल इंश्योरेंस, पेकन सॉफ्टवेयर, यूनिवर्सल कंप्यूटर, लिमटेक्स इंफोटेक, बालाजी इंफोटेक, गेनपेक्ट, एवं एनआईआई समूह के टेक्नो डवलपर्स मौजूद रहे। बड़ी संख्या में रोजगार पाने के लिए छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विभिन्न स्टॉलों पर छात्र जॉब की जानकारी लेते दिखे। कैरियर फेयर में छात्राएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। आने वाले दिनों में कैरियर फेयर छात्रों का और अधिक रोजगार उपलब्ध कराने में सक्षम साबित होगा।(साभार- जागरण)

Post a Comment