Header Ads

राहत कार्यो में हो रही लापरवाही - हर्क बहादुर क्षेत्री

कालिम्पोंग। विधायक डॉ. हर्क बहादुर क्षेत्री ने कहा कि सिक्किम के बाद आपदा का संकट सबसे ज्यादा पहाड़ ने झेला है। यहां अब तक कई मौतें हो गई हैं और सैकड़ों परिवार तबाह हो गए। हजारों घर तहस-नहस हो गए। करोड़ों का नुकसान हुआ। इसके बावजूद लोगों को राहत देने के नाम पर कोताही की जा रही है। खाने-पीने की सामग्री के वितरण में सीधे तौर पर लापरवाही हो रही है। रविवार को विभिन्न गांवों का दौरा करके महकमा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसे कई इलाके हैं, जो राहत कार्यो से वंचित हैं। खाना तो दूर की बात यहां लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। यह वह लोग हैं, जिनके घर भूकंप की भेंट चढ़ गए। इन्हें तारपोलिन मयस्सर नहीं कराया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में महकमा अधिकारी पंचायत के अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई गई है। यही हालत रही तो आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ जाएगी। इसकी शिकायत विधानसभा में मंच से की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षतिपूर्ति रिपोर्ट के आधार पर लोगों को दी जाएगी।

No comments

Powered by Blogger.