पूरे भारत में झटके, भूकंप का केंद्र सिक्किम
नई दिल्ली। देश के उत्तरी और पूर्वी इलाकों सहित कई भागों में रविवार शाम भूकम्प के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकम्प की तीव्रता 6.8 मापी गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक रविवार शाम करीब 6.10 बजे भारत के पूर्वी, उत्तरी और अन्य हिस्सों में भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकम्प का केंद्र सिक्किम में था। भूकम्प के झटके दिल्ली, एनसीआर के अलावा कोलकाता, लखनऊ, पटना और गुवाहाटी में महसूस किए गए। इन भूकंप का केंद्र सिक्किम राज्य के राजधानी गंगटोक से तकरीबन 64 किलोमीटर दूर जमीन के भीतर 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है । अभी तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है । सिक्किम के ताज़े हाल की सूचना नहीं मिल पायी है । भूवैज्ञानिको के अनुसार यदि भूकंप के केंद्र वाले जगह में आबादी हुई तो नुकसान हो सकता है ।
Post a Comment