रविन्द्रनाथ टैगोर का कालिम्पोंग वाला बंगला
कालिम्पोंग। साहित्य के सिरमौर रहे और प्रथम भारतीय जिन्होंने साहित्य में नोबल पुरूस्कार जीता गुरु रविन्द्रनाथ टैगोर का कालिम्पोंग से बहुत पुराना नाता रहा है । बहुत कम लोगों को पता होगा कि रविन्द्रनाथ जी ने एक बंगला कलिम्पोंग महकमे में आने वाले मुंगपू इलाके में बनवाया था , जहां रहकर यहाँ के सुरम्य वातावरण की छाँव में बहुत सारे अपने साहित्यिक रचनाये गढ़ी । अभी भी इस बंगले के सारे कमरे बहुत ही अच्छी निर्माण कार्य के कारण शानदार स्थिति में है , ताज्जुब की बात है कि ना ही दार्जिलिंग का प्रशासन और पश्चिम बंगाल सरकार इस एतिहासिक धरोहर की जगह के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे है । इस जगह को पर्यटन की दृष्टी से सहेजकर एक रमणीय स्थान बनाया जा सकता है , दुनियाभर में टैगोर से जुड़े विरासत में शामिल यह एक विरासत अब कम से कम प्रयाताको के लिए खुलना चाहिए। वर्तमान में यहाँ पर एक केयरटेकर की निगरानी में यह बंगला रहता है ।
Post a Comment