Header Ads

भूकंप राहत कार्यो के लिए धन शीघ्र - जसवंत सिंह

कालिम्पोंग। पिछले दिनों आए भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान इसी महकमा का हुआ है। इसके कारण करोड़ों की क्षति हुई और चार लोगों की जान चली गई। शीघ्र ही राहत कार्यो के लिए यहां पैसा विभिन्न मदों में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत सांसद सहायता कोष से कालिम्पोंग को अस्पताल को 10 लाख, लेपरोसी को 20 लाख, सीर्ड फार्म स्कूल के लिए 10 लाख, गितडाब्लींग के लिए 20 लाख रुपये दिये जाएंगे। इसके अलावा शीघ्र ही एनएचपीसी एक करोड़ रुपये यहां खर्च करेगी। यह जानकारी गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सांसद जसवंत सिंह और गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान संयुक्त रूप से दी। भूकंप पीड़ितों को भाजपा सांसद व्यक्तिगत तौर पर भी तीन लाख रुपये यहां राहत सामग्री के लिए देंगे। उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण यहां काफी क्षति हुई है और इसकी भरपाई करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। यहां के लोगों को हर सहायता दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसका शीघ्र ही परिणाम दिखाई देगा।
उन्होंने बताया कि गुजरात के भुज लातूर में भूकंप आने के बाद इन गांवों को कारपोरेट कंपनियों ने गोद ले लिया था। दार्जिलिंग में भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए ऐसी कारपोरेट कंपनियों से बातचीत की गई है। यह भी कहा कि पहाड़ के निर्धन बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए वह व्यक्तिगत स्तर से प्रयास करेंगे। राहत कार्यो में मदद के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री से भी बातचीत की है। तीनधरिया में भूस्खलन के बाद रेलवे लाइन के अस्तित्व पर संकट आने के सवाल पर जसवंत सिंह ने कहा कि इसके मरम्मत के लिए शीघ्र ही कदम उठाए जाएंगे। वरिष्ठ वैज्ञानिक नोबल विजेता पचौरी से भी उनकी इस विषय पर बातचीत हुई है और शीघ्र ही अंतरराष्ट्रीय कंपनी के साथ मिलकर इस परियोजना को मूर्तरूप दिया जाएगा। विमल गुरुंग ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों पहाड़ आने की महज औपचारिकता निभाई। हिल्स के साथ यह व्यवहार ठीक नहीं है और इससे गोजमुमो को काफी दु: हुआ है। हालांकि सांसद ने यहां हुए नुकसान की जानकारी प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री को चिट्टी लिखकर दे दी है। सरकार के इसी रुख के कारण ही गोरखा अलग राज्य की मांग कर रहे हैं। उन्होंने जसवंत सिंह को राहत कार्यो में मदद की घोषणा करने के लिए धन्यवाद दिया। रोशन गिरि ने कहा कि केंद्र को तत्काल सोशल पैकेज की घोषणा करनी चाहिए ताकि हिल्स की व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सके।

No comments

Powered by Blogger.