Header Ads

गोरखालीग का प्रतिनिधिमंडल कोलकाता रवाना

दार्जिलिंग। भारतीय गोरखालीग का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को कोलकाता रवाना हुआ। इसमें पार्टी अध्यक्ष भारती तमांग, महासचिव लक्ष्मण प्रधान, एसवी जिंबा, एस प्रधान, प्रताप खाती शामिल हैं। इस बाबत महासचिव लक्ष्मण प्रधान ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल कोलकाता उच्च न्यायालय में चल रहे मदन तमांग हत्याकांड के जांच की प्रगति जानने के लिए वकील से मुलाकात करेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल के साथ भेंट-वार्ता की भी योजना है।

No comments

Powered by Blogger.