कालिम्पोंग। महकमा में यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाना शुरू कर दिया है। इसके तहत वाहनों,
चालकों की हालत आदि की जांच की जा रही है। रविवार को कई वाहनों की विभिन्न स्थानों पर रोककर जांच की गई और कुछ चालकों पर जुर्माना भी लगाया गया। शहर की ओर आने वाले नौ माइल,
नए बस स्टैंड के पास,
दस माइल,
डंबर चौक,
थाना डांढा के पास सहित अन्य रास्तों में वाहनों की जांच पुलिसकर्मियों ने की। इस दौरान वाहन के कागजात,
प्रदूषण,
हेलमेट आदि की जांच की गई और उन्हें यातायात के नियमों की भी जानकारी दी गई। अधिकारियों ने इस बाबत बताया कि कई वाहन चालकों के कागजात में गड़बड़ी पाई गई और कई में प्रदूषण की शिकायत मिली। सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया,
लेकिन कई लोगों के पास कागजात नहीं मिले तो उन पर जुर्माना भी लगाया गया। एक अक्टूबर से यहां यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से लागू हो जाएगी और इस दौरान नियमों की अनदेखी करने वाले के उपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment