पहाड़ को उबरने नहीं दे रहा भूकंप
रात घनी होती गई, लेकिन लोगों की आंखों से नींद गायब रही। दरअसल, रविवार को आए भूकंप के कारण कई लोगों के घरों में दरारें आ गई हैं और कई घने इलाकों में बड़ी इमारतों के पास घर हैं। इसमें भी दरारें आ गई हैं। ऐसे में अचानक रात में आए झटके से लोग सहम उठे और आशंका में अपना घर खाली कर दिया। उन्हें डर था कि कहीं कोई इमारत धराशायी होकर उनके आशियाने पर कहर बनकर ना टूट पड़े। यही हाल गांव-बस्तियों में रहने वाले लोगों का भी रहा। सड़कों के फटने और कई स्थानों पर भूस्खलन आने से भी लोगों में प्रकृति के प्रति डर बढ़ता जा रहा है। हालांकि अभी तक कोई नुकसान नहीं हुआ है। कर्सियांग में यहां बीती रात भूकंप आने के बाद लोगों के होश उड़ गए। सबसे ज्यादा बुरा हाल राहत शिविर में रह रहे लोगों का रहा। अचानक रात को कंपन हुई तो लोग घबरा गए। जब तक वह कुछ समझते भूकंप का असर खत्म हो चुका था।
इस दौरान एक-दूसरे को समझाने का क्रम भी बना रहा और थोड़ी देर में स्थिति सामान्य हो गई, लेकिन डर लोगों में समाया रहा। कई स्थानों पर लोग अपने घरों के बाहर रहे और देर रात अपने घरों में गए। कालिम्पोंग में भी यहां अचानक भूकंप के झटके आने से लोग अपने घरों से चंद सेकेंड के अंदर ही बाहर आ गए। इस महकमा में पिछले दिनों आए भूकंप से चार लोगों की जान चली गई थी और दर्जनों घायल हुए थे। इसके अलावा सरकारी व निजी संपति का भारी नुकसान हुआ था। ऐसे में लोगों के दिमाग में रविवार का भूकंप ताजा हो गया। झटके का असर खत्म होने के बाद भी लोगों के चेहरे पर डर की लकीरें खिंची रही।
Post a Comment