Header Ads

हिमाचल ने दी सिक्किम को 2 करोड़ रुपये की मदद

शिमला हिमाचल प्रदेश ने भूकम्प पीड़ित सिक्किम को राहत कार्यो के लिए शुक्रवार को दो करोड़ रूपये की सहायता राशि दी। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग को एक ड्राफ्ट भेजा है। सिक्किम में पुनर्वास और राहत बहाली कार्य के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से यह सहायता राशि भेजी गई है। चामलिंग को लिखे पत्र में धूमल ने कहा, "इस दुख की घड़ी में हिमाचल प्रदेश के लोग सिक्कम के लोगों के साथ हैं।" उन्होंने राहत कोष में उदारतापूर्व योगदान देने के लिए लोगों से अपील की। नेपाल-सिक्किम सीमा पर रविवार को रिक्टर पैमाने पर 6.8 की तीव्रता से आए इस भूकम्प में उत्तरी भारत, नेपाल, तिब्बत और सिक्किम बुरी तरह प्रभावित हो गए। इसके कारण अकेले सिक्किम में 79 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य 300 घायल हो गए।

No comments

Powered by Blogger.