भूकंप के झटके से सहमा पहाड़
दार्जिलिंग। दार्जिलिंग में छह बजकर 23 मिनट पर भूकंप के झटके आए। बिजली गायब और लोग सड़कों पर उतर आए। आनन-फानन में पूरी जनता सड़कों पर अपने परिवार के साथ आ गई। चारों तरफ शोरगुल का माहौल था। बिजली जाने से थोड़ी देर के लिए भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई थी। यही हालत कर्सियांग, कालिम्पोंग सहित अन्य स्थानों पर रही। काफी देर तक माहौल अनियंत्रित रहा और चीख-पुकार होती रही। हालात सामान्य होने के बाद जब लोग घरों में पहुंचे तो पूरा घर अस्त-व्यस्त रहा। सारे सामान बिखरे पड़े मिले। भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है, लेकिन घरों में लोगों के बर्तन, इलेक्ट्रानिक सामान सहित अन्य सामग्री टूट-फूट गए थे। इस दौरान सभी के चेहरे सहमे रहे। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे का हालचाल जानने के लिए कई स्थानों पर फोन किये, लेकिन नेटवर्क बाधित रहा।
Post a Comment