Header Ads

चाय श्रमिकों का अहित हुआ तो आंदोलन तय

सोनादा। पश्चिम बंग चाय विकास निगम के अधीनस्थ पहाड़ के तीन चाय बागानों के श्रमिकों को 8.33 प्रतिशत पूजा बोनस दिये जाने को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। श्रमिक संगठन इसके खिलाफ मुखर होने लगे हैं। बुधवार को रंगमुल-सिडर्स चाय बागान के गोजमुमो दार्जिलिंग तराई-डुवार्स प्लांटेशन लेबर यूनियन के पदाधिकारियों ने संयुक्त बैठक की। इसमें तय हुआ कि पूजा बोनस को लेकर पूर्व में ही तय हो चुका है कि सभी बागान के श्रमिकों को 20 प्रतिशत पूजा बोनस मिलेगा। ऐसे में तीन चाय बागान के श्रमिकों को इससे वंचित किया गया तो वह सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे और आंदोलन तय है।

वक्ताओं ने कहा कि जबरदस्ती पूजा बोनस कम प्रतिशत पर दिया गया तो इसका परिणाम ठीक नहीं होगा। यूनियन के केंद्रीय सदस्य बविन सुब्बा ने कहा कि पश्चिम बंग चाय विकास निगम के अधीन यह चाय बागान हैं। इसमें रंगमुल सिडर्स, पान्दाम और रागेरुंग चाय बागान शामिल हैं। यह तीनों बागान दार्जिलिंग टी एसोसिएशन के सदस्य भी हैं। बीते सात सितंबर को डीटीए में चाय बागान के मालिक पक्ष और श्रमिक संगठनों के बीच हुए समझौता में सभी चाय बागान के श्रमिकों को पूजा बोनस 20 प्रतिशत दिये जाने पर सहमति बनी थी, लेकिन अब निगम अपने वादे से मुकर रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीनों बागान के श्रमिकों को निर्धारित पूजा बोनस नहीं मिला तो कोई श्रमिक पूजा बोनस नहीं लेगा और तीनों बागान के श्रमिक सड़कों पर उतरेंगे। खुलकर विरोध किया जाएगा और मांगे पूरी नहीं होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले का परिणाम नहीं निकलने तक आंदोलन जारी रहेगा और इस समय कोलकाता में गोजमुमो के केंद्रीय महासचिव रोशन गिरि सहित अन्य नेता इस मसले पर विभाग के मंत्री व अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं।

(साभार - जागरण)

No comments

Powered by Blogger.