जब्त संपत्ति लौटाएंगे नेपाल के माओवादी
काठमांडू। नेपाल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने अपनी माओवादी पार्टी को जब्त की गई निजी व सार्वजनिक संपत्ति लौटाने के निर्देश दिए हैं। नेपाल में पिछले एक दशक में चले संघर्ष के दौरान माओवादियों ने कुछ निजी और सार्वजनिक संपत्ति जब्त कर ली थीं। प्रधानमंत्री के सलाहकार देवेंद्र पौडेल ने बुधवार को कहा, 'प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में सभी जिला प्रशासन कार्यालयों को लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं। पार्टी से जुड़ी सभी संस्थाओं से भी कहा गया है कि जब्त की गई सभी चल-अचल संपत्ति उनके असली हकदारों को लौटा दी जाए।'
माओवादियों को सरकार बनाने के लिए समर्थन देते वक्त नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल समेत सभी दलों ने जब्त संपत्ति लौटाने की मांग पर काफी जोर दिया था। माओवादी पार्टी ने भी सत्ता में आने से पहले जमीनें लौटाने का आश्वासन दिया था। पौडेल ने कहा कि जमीन सही व्यक्ति या संस्था को लौटाई जा रही है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय केंद्र और जिला स्तर पर विशेष प्रक्रिया का गठन करेगा। माओवादी पार्टी के इस आश्वासन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रमुख विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने कहा है कि केवल आश्वासन से काम नहीं चलेगा। माओवादियों को अपने शब्दों पर जल्द से जल्द अमल करना होगा।
Post a Comment