Header Ads

जुल्बो ने शुरू की बाहरी लोगों की पहचान

कालिम्पोंग। पड़ोसी देशों से आकर यहां कार्य करने के बहाने अनैतिक कार्य करने वाले लोगों को चिह्नित करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। जनमुक्ति यूनाइटेड लेबर वेलफेयर आर्गेनाइजेशन (जुल्बो) के पदाधिकारियों ने बाहरी लोगों के पहचान के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। इस बाबत एक दल सर्वेक्षण में लगा हुआ है और अवैध तरीके से यहां कार्य करने वालों की पहचान की जा रही है। जुल्बो के डीपी प्रधान ने बताया कि शहर के डंबर चौक पर प्रतिदिन सुबह पांच बजे के आसपास मजदूर जुटने लगते हैं। पता चला है कि इसमें कई के पास कोई पहचान पत्र नहीं है। इसके अलावा वह लोगों के घर में कार्य करने के एवज में ज्यादा पैसा लेते हैं। इसके कारण कई बार कहासुनी की भी नौबत चुकी है और घटनाओं के भी होने की जानकारी मिली। ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि ऐसे लोगों की पहचान की जाए और उन्हें यहां से बाहर कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मजदूर पड़ोसी देश बांग्लादेश से आते हैं और यहां आकर वह कार्य करते हैं। वर्तमान में ऐसे लोगों की संख्या करीब 10 हजार के समीप है। इसके तहत जुल्बो ने अपना परिचय पत्र जारी कर दिया है और सभी लोगों से अपील की है कि बिना परिचय पत्र वाले लोगों से वह कार्य नहीं कराएं। इसके अलावा युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें कई अपराधी प्रवृत्ति के लोग भी हैं और यहां शरण लेने के बहाने रह रहे हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है और सूचना मिलने पर इन्हें पुलिस को सुपुर्द कर दिया जाएगा। क्षेत्र के लोग भी जुल्बो के इस कदम की प्रशंसा कर रहे हैं।

(साभार - जागरण)

No comments

Powered by Blogger.