Header Ads

लेप्चा समुदाय के प्रतिनिधि शीघ्र जाएंगे कोलकाता

कालिम्पोंग। पहाड़ के आदिम जाति लेप्चा समुदाय के प्रतिनिधि शीघ्र ही कोलकाता शासन के अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए जाएंगे। इस दौरान बीते दिनों सरकार की ओर से दिए गए आश्वासन पर विचार-विमर्श होगा। यह जानकारी सोमवार को बातचीत के दौरान लेप्चा राइट्स मूवमेंट के अध्यक्ष एलएस तामसांग ने दी। उन्होंने कहा कि लेप्चा समुदाय की भाषा, संस्कृति, परंपरा के रक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने सकारात्मक रुख दिखाया है और यह प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया कि सरकार ने लेप्चा समुदाय के लिए आयोग गठन करने का आश्वासन दिया है और इससे समुदाय के लोग लाभान्वित होंगे। इसके लिए कोलकाता जाने के लिए बातचीत हो गई है और सरकार इस बाबत शीघ्र ही अपने निर्णय से अवगत करा देगी। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल कोलकाता रवाना होगा।

No comments

Powered by Blogger.