Header Ads

गोरखालैंड के लिए आंदोलन करे तो छत्रे का साथ देंगे - राई

दार्जिलिंग क्रांतिकारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष आरबी राई ने कहा कि गोरखा लिबरेशन आर्गेनाइजेशन के प्रमुख छत्रे सुब्बा ने गोरखालैंड के लिए आंदोलन किया तो क्रामाकपा उनके साथ हर मोर्चे पर रहेगी। हालांकि उन्हें सभी को साथ लेकर चलने और गणतांत्रिक आंदोलन का भी वादा करना पड़ेगा। शनिवार को बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि छत्रे सुब्बा के उपर क्रामाकपा किसी तरह का दबाव नहीं बनाएगी। वह स्वतंत्र हैं और उनके कदम के साथ पाटी सहमत है। उन्हें रिहा कराने के पीछे क्रामाकपा का किसी भी तरह का निजी हित नहीं है। इस बारे में कोई सोचता है तो वह गलत है। छत्रे सुब्बा के उपर अत्याचार हुआ है और कई वर्षो तक उन्हें साजिश के तहत जेल में डाले रखा गया। हालांकि उनके उपर लगे सभी आरोप गलत साबित हुए और उन्हें इज्जत के साथ रिहा कर दिया गया। पहाड़ के लोगों के लिए यह काफी अच्छा संदेश था।

उन्होंने बताया कि छत्रे सुब्बा को रिहा कराने के लिए सभी द्वार को खटखटाया गया और हर संभव प्रयास किया गया। इसके तहत वर्ष 2004 में आंदोलन किया था और मानवाधिकार आयोग को भी इसकी जानकारी दी गई थी। आरबी राई ने कहा कि छत्रे सुब्बा अलग राज्य गोरखालैंड के ईमानदार सिपाही हैं और उन्होंने पहाड़ के लोगों को अलग राज्य दिलाने के लिए कई बड़े आंदोलन किये। इसके बाद उनकी लोकप्रियता सरकार को रास नहीं आ रही थी और यही वजह थी कि उन्हें जेल में डाल दिया गया। सभी को इस साजिश का पता चल गया और सरकार इससे कन्नी काटती रही। वाम मोर्चा सरकार ने गोरखालैंड आंदोलन को दबाने के लिए ही उन्हें जेल में बंद किया।

(साभार - जागरण )

No comments

Powered by Blogger.