मरम्मत के लिए बंद डा.ग्राहम होम्स स्कूल
कालिम्पोंग। यहां का सौ वर्ष से भी ज्यादा पुराना ब्रिटिश कालीन स्कूलों में शुमार डॉ. ग्राहम होम्स प्रबंधन कमेटी ने स्कूल को पिछले दिनों आए भूकंप के बाद से बंद कर दिया है। भूकंप के कारण स्कूल का काफी हिस्सा प्रभावित हो गया है और इससे छात्रों को होने वाले खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। स्कूल के 60 प्रतिशत हिस्से के क्षतिग्रस्त होने के कारण यह 10 अक्टूबर तक बंद कर दिया गया है और बच्चों को छुट्टी पर भेज दिया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को कोलकाता से आए प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन लेफ्टिनेंट जनरल जेआर मुखर्जी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि हालांकि भूकंप के दौरान स्कूल के छात्रों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को अवकाश पर भेजा गया है। इससे पूर्व स्कूल के निर्माण में श्रमिकों को लगा दिया गया है और इसमें तेजी लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि स्कूल निर्माण में पूर्व छात्रों की मदद ली जा रही है और स्कूल के नाम पर कोष चालू करा दिया गया है।
Post a Comment