कोलकाता जाएगा क्रामाकपा प्रतिनिधिमंडल
दार्जिलिंग। क्रांतिकारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से 12 सदस्यीय प्रतिनिधि दल 15 सितंबर को कोलकाता विश्वविद्यालय के सिटी सभागार में आयोजित सेमिनार में भाग लेगा। यह जानकारी सोमवार को क्रांतिकारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष आरबी राई ने बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि सेमिनार में विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श होगा। इसका आयोजन संग्रामी वाम मोर्चा की ओर से किया गया है। इसमें भाग लेने के लिए सीपीआइएल लिबरेशन, सीपीएम पंजाब, लेफ्ट वाम कोर्डिनेशन पार्टी केरला, लाल निशान पार्टी महाराष्ट्र व पहाड़ से क्रामाकपा के प्रतिनिधि रहेंगे। उन्होंने बताया कि सेमिनार में अलग राज्य गोरखालैंड से गोरखाओं के पहचान और इसके महत्व पर चर्चा की जाएगी।। आने वाले दिनों में क्रामाकपा पहाड़ में वृहद सेमिनार का आयोजन करेगी और इसमें सभी का विचार जाना जाएगा। कोलकाता में सेमिनार में भाग लेने के 14 सितंबर को प्रतिनिधि दल रवाना होगा। इसके कुछ दिनों बाद ही क्रामाकपा की बैठक होगी और इसमें गोरखा लिबरेशन आर्गेनाइजेशन के पूर्व प्रमुख छत्रे सुब्बा का सम्मान किये जाने पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि छत्रे सुब्बा की रिहाई को लेकर क्रामाकपा कोई श्रेय नहीं लेना चाहता है और इसको लेकर लोगों में भ्रम नहीं फैलाया जाना चाहिए।
( साभार - जागरण )
( साभार - जागरण )
Post a Comment