बेटे के मौत की गुत्थी सुलझाना ही लक्ष्य : भरत राई
भरत राई ने कहा कि वह जांच से संतुष्ट नहीं हैं। इसलिए सोमवार को उन्होंने कर्सियांग के एसडीओ सुदेन छिरिंग भोटिया से इसके बारे में लिखित शिकायत की है कि रहस्यमय तरीके से हुई उनके बेटे की मौत को आत्महत्या का नाम देकर दबाया जा रहा है। इसकी जांच सही तरीके से की जानी चाहिए। एसडीओ ने इस संदर्भ में सकारात्मक जांच करने का आश्वासन दिया है। भरत राई ने आरोप लगाया कि शरीर के विभिन्न अंगों में पाए गए चोट के निशान से भी साबित होता है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। इस साजिश में कई लोग शामिल हैं और सफेदपोश लोगों के शामिल होने के कारण इस मामले को दबाया जा रहा है, लेकिन इस मसले को दबाना मुश्किल होगा। उन्होंने बताया कि वह इस मामले को सिक्किम हाईकोर्ट ले जाएंगे और हर न्याय का दरवाजा खटखटाएंगे। यही नहीं सीबीआइ जांच की भी मांग की जाएगी। इसके लिए जरूरत पड़ी तो अपने बेटे के दफन किए गए शव को भी खोदकर निकालने में वह स्वयं जांच एजेंसियों की मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि बेटे की हत्या में स्कूल प्रबंधन पर उन्हें शक है और उन्होंने इस संबंध में सेंट एन्थोनी स्कूल के प्रिंसिपल चेतन तिवारी व हॉस्टल वार्डेन के नाम कर्सियांग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, लेकिन अब तक पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अभी तक इस कांड के संदर्भ में स्कूल प्रबंधन की ओर से सहानुभूति भी प्रकट नहीं की गई है। यलेम राई का पोस्टमार्टम कर्सियांग महकमा अस्पताल में हुआ था, लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट परिवार के सदस्यों के सामने उजाकर नहीं होने के कारण सोमवार को यलेम राई के पिता भरत राई व अन्य कई सदस्यों ने कर्सियांग थाने में जाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में जानकारी लिया। दूसरी ओर, इस बाबत स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
(साभार जागरण)
Post a Comment