Header Ads

मैनचेस्टर यूनाईटेड की कप्तानी कार्लोस तेवेज से छिनी

लंदन। कार्लोस तेवेज अब प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टरयुनाइटेड के कप्तान नहीं रहे। प्रबंधक रोबटरे मैनचीनी ने क्लबछोड़ने का प्रयास करने वाले तेवेज को इस पद से हटा दिया है। समाचार पत्र 'द सन' के मुताबिक ऐसे में जबकि तेवेज फिटनेस हासिल करने में जुटे हैं, मैनचीनी ने प्रीमियर लीग के तीन शुरुआती मैचों के लिए विंसेंट कोम्पेनी को कमान सौंपी। मैनचीनी ने कहा, "कोम्पेनी अब हमारे कप्तान हैं। यह साफ है। तेवेज ने इन गर्मियों में क्लब छोड़ने का प्रयास किया था। मैं उनकी इस इच्छा का सम्मान करता हूं लेकिन यह भी सच है कि कोई दूसरा रास्ता नहीं बचने के कारण वह क्लब में हैं। तेवेज समझदार इंसान हैं। उन्होंने इस फैसले को स्वीकार कर लिया है।" सिटी ने प्रीमियर लीग के तीन शुरुआती मैचों में जीत हासिल की। इस दौरान उसने कुल 12 गोल किए लेकिन मैनचीनी मानते हैं कि उनकी टीम को अभी अपना श्रेष्ठ खेल दिखाना है।

No comments

Powered by Blogger.