Header Ads

"वनमोर" फिल्म का की शूटिंग देहरादून में शुरू

देहरादूनसेलाकुई स्थित एक होटल में 'वनमोर' फिल्म का फिल्मांकन किया गया। यह फिल्म आइस हॉकी पर आधारित है। फिल्म में लद्दाख और कनाडा की टीम के बीच आइस हॉकी के मुकाबले का फिल्मांकन सेलाकुई के एक होटल और रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। फिल्म की थीम यह है कि इंडिया की हिमालियन टीम का सपना है कि वह आइस हॉकी का इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेले।
इसमें बताया गया है कि लद्दाख के लड़के विंटर सीजन में आइस हॉकी खेलते हैं, लेकिन अन्य समय में वे चाहने के बाद भी नहीं खेल पाते हैं। कहानी में बताया गया है कि खेल में हार-जीत उतना मायने नहीं रखती, जितना कि खेलों में प्रतिभाग करना। डायरेक्टर शिवाजी चंद्र भूषण, एपीसोड डायरेक्टर त्रिपर्णा और प्रोड्यूसर की भूमिका अभिषेक मिश्र निभा रहे हैं। मुख्य कलाकारों में करन शर्मा अब्बास हैं। एपीसोड डायरेक्टर त्रिपर्णा का कहना है कि भारत में ज्यादातर लोगों को आइस हॉकी के बारे में जानकारी नहीं है। वे चाहते हैं कि भारत में अधिक से अधिक लोगों इस खेल के बारे में जाने। कनाडा और रूस में यह मुख्य रूप से खेला जाता है।

(साभार - जागरण )

No comments

Powered by Blogger.