Header Ads

स्कूल होंगे अपग्रेड, आउट पोस्ट बनेगा थाना

सोनादा। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा सोनादा खंड समिति के नेतृत्व में समिति का बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ सेल के प्रतिनिधियों ने कर्सियांग विधानसभा के विधायक डा. रोहित शर्मा से भेंट की। भेंट-वार्ता में 24 जुलाई को खंड तीन समिति गोजमुमो ने विधायक को दिये गए 30 सूत्रीय ज्ञापन के बारे में बातचीत की। विधायक शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान उन्हें आश्वस्त किया कि सोनादा उच्च माध्यमिक विद्यालय को अपग्रेड किया जाएगा और इस क्रम में काफी कार्य भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि केवल एक महीने के अंदर सोनादा हाई स्कूल को अपग्रेड करके एकाध और श्रेणी को मान्यता दिलाई है।
इसके साथ ही सोनादा पुलिस आउट पोस्ट को अपग्रेड करके थाना में तब्दील करना और यहां अलग से अग्निशम विभाग को स्थापित करने के लिए राज्य के मंत्रियों से बात हो चुकी है और इसके लिए प्रस्ताव भी दे दिया गया है। शीघ्र ही इस दिशा में कार्य हो जाएगा। विधायक ने बताया कि इसके अलावा बंगलो सुकिया खंड विकास को विभाजित करके अलग सोनादा रंगबुल खंड विकास कार्यालय बनवाने की मांग को लेकर स्वयं मोर्चा अध्यक्ष विमल गुरुंग ने पहले से ही मंत्री स्तर पर बात कर ली है। यही नहीं सोनादा रंगबुल खंड विकास के लिए वह स्वयं संबंधित मंत्री और विभागीय सचिव से बात हुई है। प्रतिनिधिमंडल में गोजमुमो निम्न सोनादा खंड तीन सभापति महेंद्र प्रधान, सचिव शंकर लामा, बुद्धिजीवी सेल से एनआर भोटिया, एलके गुरुंग और अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.