कोलकाता। पैसेकीकमीकेकारणपूर्वोत्तरकीपरियोजनाएंबाधितनहींहोरहीहैं, बल्किपरियोजनाओंकेपूरीहोनेमेंदेरीऔरउसकेकारणलागतबढ़नेकेकारणयेपरियोजनाएंबाधितहोरहीहैं।यहबातकेंद्रीयपूर्वोत्तरक्षेत्रविकासमंत्रीपबनसिंहघाटोवरनेकही।उउन्होंने कहा कि समुद्री विकास मंत्रालय और विज्ञान-प्रौद्योगिकी मंत्रालय को छोड़ कर बाकी हर मंत्रालय को केंद्र सरकार ने आदेश दिया है कि वह अपने बजट का 10 फीसदी हिस्सा पूर्वोत्तर क्षेत्र में खर्च करें या निवेश करें। उन्होंने इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में शुक्रवार को कहा, "इतना ही नहीं, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय का अपना एक अलग बजट है। इतना अधिक धन होने के कारण पूर्वोत्तर की किसी भी समस्या का समाधान हो सकता है, यदि इसे ठीक तरह से लागू किया जाए।" उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में 26 राष्ट्रीय परियोजनाओं पर काम चल रहा है, लेकिन उनके पूरा होने में देरी की वजह से खर्च काफी बढ़ रहा है।
Post a Comment