GLP जवानों के लिए गृह सचिव से हुई बात
कालिम्पोंग। भारतीय गोरखा भूतपूर्व सैनिक मोर्चा के अध्यक्ष व जीएलपी प्रमुख कर्नल रमेश आले ने कहा कि जीएलपी जवानों को जीटीए में समाहित करने के लिए गोजमुमो के केंद्रीय महासचिव रोशन गिरि ने प्रदेश के गृह सचिव से बातचीत की है। इसके अलावा जवानों को केंद्रीय व राज्य सेना बल में भी जगह देने पर सकारात्मक बातचीत चल रही है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मोर्चा महासचिव के अलावा अन्य नेता भी जीएलपी जवानों की व्यवस्था के लिए प्रयासरत हैं। अधिकारियों से बातचीत के दौरान उन्होंने जवानों की शैक्षिक व शारीरिक योग्यता के आधार पर उनकी भर्ती कराने के लिए बातचीत की है। जीएलपी जवान हिल्स में पूर्व में भी कई कार्य कर चुके हैं। इसमें प्राकृतिक आपदा के दौरान राहत कार्य, सामाजिक कार्यो में भागीदारी सहित अन्य गतिविधियों में अपनी भूमिका निभाते रहे हैं। इस बीच जीएलपी जवानों को भी उम्मीद है कि उनको शीघ्र ही विभिन्न बल और इकाईयों में भर्ती किया जाएगा। इसके लिए पूर्व में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा प्रमुख विमल गुरुंग ने भी उन्हें आश्वासन दिया है।
Post a Comment