पेंसिल से बनाई गई स्केचो का गुलिस्तां
दुनियाभर में चित्रकारी एक ऐसी विधा रही है कि जिसमे कई सारे रचनात्मकता उकेरते कलाकार अपनी अभिव्यक्ति को प्रस्तुत करते रहे है । आज कंप्यूटर के ज़माने में भी पेंसिल से बनाई गई स्केचो का बड़ा महत्त्व है । इस प्रकार के चित्रकारी में पेंसिल से शैड बनाकर बगैर किसी रंग के श्वेत श्याम तस्वीरें पोर्ट्रेट के अंदाज़ में बनाए जाते है । आज इसी तरह की चित्राकी के कुछ बेहद शानदार तस्वीरें आपके लिए लेकर आ रहा हूँ । मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरा यह प्रयास पसंद आयेगा । सारे चित्र मैंने अंतर्जाल से लिए है इसलिए इन्हें बनाने वाले को सबसे पहले शत शत प्रणाम व् धन्यवाद ।
देखे शानदार पेंसिल पोर्ट्रेट
देखे शानदार पेंसिल पोर्ट्रेट
Post a Comment