Header Ads

पेंसिल से बनाई गई स्केचो का गुलिस्तां

दुनियाभर में चित्रकारी एक ऐसी विधा रही है कि जिसमे कई सारे रचनात्मकता उकेरते कलाकार अपनी अभिव्यक्ति को प्रस्तुत करते रहे है । आज कंप्यूटर के ज़माने में भी पेंसिल से बनाई गई स्केचो का बड़ा महत्त्व है । इस प्रकार के चित्रकारी में पेंसिल से शैड बनाकर बगैर किसी रंग के श्वेत श्याम तस्वीरें पोर्ट्रेट के अंदाज़ में बनाए जाते है । आज इसी तरह की चित्राकी के कुछ बेहद शानदार तस्वीरें आपके लिए लेकर आ रहा हूँ । मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरा यह प्रयास पसंद आयेगा । सारे चित्र मैंने अंतर्जाल से लिए है इसलिए इन्हें बनाने वाले को सबसे पहले शत शत प्रणाम व् धन्यवाद ।

देखे शानदार पेंसिल पोर्ट्रेट

No comments

Powered by Blogger.