NIA की टीम दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंची
नई दिल्ली। हाईकोर्ट बम धमाके की जांच कर रही एनआइए की टीम देर रात शनिवार को पुलिस मुख्यालय पहुंची। एनआइए की टीम में स्पेशल डीजी प्रकाश मिश्र, आइजी लोकेंद्र बेहरा और डीआइजी समेत कई अधिकारी शामिल थे। एनआइए के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस के कई अधिकारियों से इस बाबत बातचीत की और सूचनाओं का आदान प्रदान किया। हाईकोर्ट धमाके की जांच गृह मंत्रालय ने एनआइए को सौंपी थी। इसके अलावा दिल्ली पुलिस भी अपने स्तर पर मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है। दिल्ली पुलिस ने स्पेशल सेल के डीसीपी अरुण कंपानी और अपराध शाखा के डीसीपी अशोक चांद के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की हैं।
इसमें स्पेशल सेल में रहे और कई आतंकियों को ढेर करने वाले एसीपी संजीव यादव भी शामिल हैं। एनआइए के अधिकारियों ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय में दिल्ली पुलिस की जांच टीम से धमाके के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अपनी सूचनाएं भी एक दूसरे को दीं। जिससे कि ब्लास्ट की जांच को तेजी से आगे बढ़ाकर दहशतगर्दो का पता लगाया जा सके। दोनों ही एजेंसियों के अधिकारियों के बीच क्या बात हुई इस बारे में पुलिस अधिकारी ज्यादा कुछ बोलने से बच रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि बैठक में विस्फोट में इस्तेमाल सामग्री और आतंकी गुटों की गतिविधियों और ईमेल को लेकर चर्चा की गई।
Post a Comment