Header Ads

हिमाचल में मिग 29 दुर्घटनाग्रस्त

शिमला। हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी में भारतीय वायु सेना का मिग 29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि बचावकर्मियों ने दुर्घटना में जीवित बचे लोगों की तलाश शुरू कर दी है। मंगलवार रात को यह दुर्घटना हुई। अब तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि विमान में कितने लोग सवार थे। पुलिस अधीक्षक बिमल गुप्ता ने फोन पर बताया, "मंगलवार रात 8.30 बजे वायु सेना की ओर से सम्पर्क कर बताया गया था कि मिग 29 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।" उन्होंने बताया, "बचावकर्मियों का एक दल चोखन गांव पहुंच गया है। वहां से उन्होंने दुर्घटनास्थल तक पहुंचने के लिए चढ़ाई शुरू कर दी है।" उन्होंने कहा, "हम वायु सेना के दलों का इंतजार कर रहे हैं। दुर्घटनास्थल काफी दुर्गम है। वहां वायु सेना के हेलीकॉप्टर भेजे जाने की सम्भावना है।" चौखन गांव यहां से 450 किलोमीटर दूर और केलांग जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित केलांग-उदयपुर राजमार्ग पर स्थित है। उपायुक्त राजीव शंकर ने बताया, "हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि विमान में कितने लोग सवार थे।"

No comments

Powered by Blogger.