Header Ads

विवादास्पद मुद्दों पर चर्चा नहीं करेंगे -भट्टराई

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने कहा है कि भारत के साथ संबंधों को लेकर कई तरह की गलतफहमियां, समस्याएं और संदेह हैं, लेकिन भारत यात्रा के दौरान वह इन पर चर्चा नहीं करेंगे। भट्टराई प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार गुरुवार को चार दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि काफी समय से लंबित कुछ मुद्दों को हल करने के लिए चर्चा की जरूरत है। इसलिए मैं इस वक्त विवादास्पद मुद्दों पर बात करना नहीं चाहूंगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस यात्रा से सीपीएन माओवादी और पड़ोसी देश के बीच संबंधों में गर्मजोशी आएगी। भट्टराई ने भारत और उनकी पार्टी के बीच अच्छे संबंध होने की अवधारणा को खारिज किया। भारत में शिक्षित 57 वर्षीय भट्टराई ने कहा कि हमारे संबंध पहले से मधुर हो रहे हैं। यात्रा के बाद यह और प्रगाढ़ होंगे। साथ ही कहा कि माओवादी पार्टी में विवाद भारत के साथ संबंधों को मजबूत बनाने में बाधा नहीं बनेंगे।

नेपाली प्रधानमंत्री ने कहा कि जब आपके संबंध करीबी होते हैं तो मतभेद की आशंका अधिक होती है। उनका यह बयान माओवादी प्रमुख पुष्प दहल प्रचंड की टिप्पणी के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यात्रा के दौरान सिर्फ आर्थिक मुद्दों पर बात होनी चाहिए। भट्टराई ने कहा कि दिल्ली प्रवास के दौरान दो क्षेत्रों-राजनीतिक और आर्थिक सहयोग के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करेंगे। द्विपक्षीय विवादों के बारे में नेपाली प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों की सरकारों को वार्ता के जरिए इसका हल निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम उन्हीं मुद्दों को उठाएंगे जिन पर दोनों की सहमति है। बुनियादी तौर पर यह मेरी सद्भावना यात्रा है। भारत सरकार से क्या उम्मीद रखते हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि भारत सरकार और वहां की जनता नेपाल में शांति एवं लोकतंत्र के लिए अपना सहयोग देगी।

(साभार - जागरण)

No comments

Powered by Blogger.