विवादास्पद मुद्दों पर चर्चा नहीं करेंगे -भट्टराई
नेपाली प्रधानमंत्री ने कहा कि जब आपके संबंध करीबी होते हैं तो मतभेद की आशंका अधिक होती है। उनका यह बयान माओवादी प्रमुख पुष्प दहल प्रचंड की टिप्पणी के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यात्रा के दौरान सिर्फ आर्थिक मुद्दों पर बात होनी चाहिए। भट्टराई ने कहा कि दिल्ली प्रवास के दौरान दो क्षेत्रों-राजनीतिक और आर्थिक सहयोग के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करेंगे। द्विपक्षीय विवादों के बारे में नेपाली प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों की सरकारों को वार्ता के जरिए इसका हल निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम उन्हीं मुद्दों को उठाएंगे जिन पर दोनों की सहमति है। बुनियादी तौर पर यह मेरी सद्भावना यात्रा है। भारत सरकार से क्या उम्मीद रखते हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि भारत सरकार और वहां की जनता नेपाल में शांति एवं लोकतंत्र के लिए अपना सहयोग देगी।
(साभार - जागरण)
Post a Comment