4 भारतीय सैन्य अफसर पाकिस्तान की हिरासत में
भारतीय सेना के एक हेलीकॉप्टर के पाक अधिकृत कश्मीर में चले जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के 4 अफसरों को हिरासत में ले लिया है। यह वाकया तब हुआ, जब भारतीय सेना की 14वीं कोर का एक हेलीकॉप्टर खराब मौसम की वजह से पाक अधिकृत कश्मीर में उड़ान भरने लगा. पाकिस्तानी मेजर के मुताबिक इस हेलीकॉप्टर को उतरने का आदेश दिया गया और जबरन लैंडिंग कराई गई. भारतीय अधिकारियों को छुड़ाने के लिए उच्चस्तरीय वार्ता की जा रही है. गौरतलब है कि जहां यह घटना हुई, वह कारगिल के बहुत करीब है. यहां भारत और पाक अधिकृत कश्मीर के बीच सीमा रेखा
भारतीय सेना ने साफ किया है कि हेलिकॉप्ट खराब मौसम के चलते गलती से पाक सीमा में चला गया था। यह जानबूझकर किया गया उल्लंघन नहीं है। मगर, पाक सेना ने इसी अपनी सीमा का अतिक्रमण मानते हुए हेलिकॉप्टर की जबरन लैंडिग करा ली। चारो सैनिक इस वक्त पाकिस्तानी सेना की हिरासत में हैं और सुरक्षित बताए जाते हैं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
भारतीय सेना ने साफ किया है कि हेलिकॉप्ट खराब मौसम के चलते गलती से पाक सीमा में चला गया था। यह जानबूझकर किया गया उल्लंघन नहीं है। मगर, पाक सेना ने इसी अपनी सीमा का अतिक्रमण मानते हुए हेलिकॉप्टर की जबरन लैंडिग करा ली। चारो सैनिक इस वक्त पाकिस्तानी सेना की हिरासत में हैं और सुरक्षित बताए जाते हैं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
Post a Comment