Header Ads

हादसे के पीड़ितों को 2-2 लाख रू. सहायता राशि घोषित

दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिग में पुल ढहने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। घायलों से मिलने उत्तरी बंगाल मेडिकल कॉलेज पहुंची ममता ने कहा, "यह बेहद दुखद घटना है। राज्य सरकार प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये सहायता राशि के तौर पर देगी। हम घायलों के इलाज का खर्च भी वहन करेंगे।" गम्भीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये एवं मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि दार्जिलिंग पुलबाजार प्रखण्ड में रानगीत नदी पर बने अंग्रेजों के जमाने के लकड़ी के पुल पर शनिवार को गोरखा मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेताओं का भाषण सुनने के लिए 200 से अधिक लोग जमा थे। आवश्यकता से अधिक दबाव होने की वजह से पुल टूटकर नदी में गिर पड़ा और उस पर खड़े लोग भी 70 फुट गहरी खाई में जा गिरे। इस दुर्घटना में कम से कम 32 लोग मारे गए थे और 132 लोग घायल हो गए थे।

No comments

Powered by Blogger.