Header Ads

KBC- 5 में बिहार के सुशील कुमार ने जीता 5 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के पांचवें संस्करण में बिहार के सुशील कुमार ने पांच करोड़ रुपये का इनाम जीता है। वह केबीसी-5 में निर्धारित सर्वाधिक इनाम जीतने वाले पहले प्रतिभागी हैं। पेशे से कम्प्यूटर ऑपरेटर और शिक्षक सुशील कुमार की आय प्रतिमाह 6,000 रुपये है। यह कड़ी दो नवम्बर को प्रसारित होगी। केबीसी के पहले संस्करण में मुम्बई के हर्षवर्धन नवाठे ने सर्वाधिक निर्धारित इनाम एक करोड़ रुपये जीता था। वर्ष 2004 में झारखण्ड के राहत तसलीम ने एक करोड़ रुपये का इनाम जीता था।

नेपाल के वीरगंज में पिता थे मुंशी

नेपाल के वीरगंज में एक व्यवसायी के यहां मुशी का कार्य कर किसी तरह परिवार को पाला-पोसा, परन्तु किसी बेटे ने कोई बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं की। तीसरे नंबर पर पैदा हुआ सुशील शुरू से ही मेधावी व एकाग्रचित व्यक्तित्व का था। वह यूपीएससी की पढ़ाई कर समाज सेवा करने की इच्छा रखता था। परन्तु पैसों की कमी आडे आई और बीच में ही पढ़ाई छोडऩी पड़ी । गत 22 मई 2011 को मोतिहारी के भवानीपुर जिरात में सीमा कुमारी के साथ दाम्पत्य बंधन में वो बांध गए। शादी के बाद सीमा घर में लक्ष्मी बनकर आई और दीवाली की पूर्व संध्या पर उनका परिवार रातों रात खाकपति से करोड़पति बन गया। शादी के बाद भी सुशील पढ़ाई में मन लगाता था और मई के अंतिम सप्ताह में उसने केबीसी के लिए पूछे गये सवालों के सही जबाब दिए, जिसके बाद उनका चयन शो के लिए हो गया।

No comments

Powered by Blogger.