Header Ads

अब गूगल खरीदेगा याहू! को

न्यूयॉर्क. गूगल ने इंटरनेट की दुनिया में बादशाहत' कायम करने के लिए कदम बढ़ा दिए हैं।गूगल ने याहू के कोर बिजनेस को खरीदने के एक सौदे की फाइनेंसिंग में संभावित मद्द के लिए कम से कम दो प्राइवेट इक्विटी कंपनियों के साथ बातचीत की है। दूसरी तरफ याहू के सौदे में गूगल को अप्रत्यक्ष तौर पर होड़ देने की रणनीति माइक्रोसॉफ्ट ने भी बना ली है। वहीं, चीन की इंटरनेट कंपनी अलीबाबा ने भी याहू को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। अलीबाबा केअलावा सिल्वर लेक ने भी याहू को खरीदने में रूचि जाहिर की है। ' अमेरिकी अखबार ' वॉल स्ट्रीट जनरल' के मुताबिक इंटरनेट सर्च कंपनी गूगल इस सौदे को अंजाम देने के लिए दोनों प्राइवेट फर्मों से बातचीत कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया कि 43 अरब डॉलर का कैश एवंशॉर्ट टर्म निवेश वाले गूगल ने अभी तक कोई औपचारिक प्रस्ताव नहींरखा है और हो सकता है कि इंटरनेट सर्च की यह बड़ी कंपनी बोली लगाए। लेकिन कंपनी दो प्राइवेट इक्विटी कंपनियों के जरिए याहू को परोक्ष रूप से खरीदकर इंटरनेट की दुनिया पर तकरीबन एकाधिकार हासिल कर सकती है।
बहरहाल, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि किन प्राइवेट इक्विटी कंपनियों के साथ गूगल ने बातचीत की है।
इस साल 13 जनवरी को जारी आंकड़े के मुताबिक अमेरिकी इंटरनेट बाज़ार में गूगल का शेयर करीब 66.2 फीसदी था जबकि माइक्रोसॉफ्ट के पास बाज़ार का 12 फीसदी, याहू के पास 16 फीसदी कारोबार था। इस तरह से समझा जा सकता है कि गूगल इंटरनेट बाज़ार का सबसे बड़ा हिस्सेदार है। वॉल स्ट्रीट जरनल ने कहा कि याहू ने गूगल के इस संभावित कदम पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।इससे पहले रिपोर्ट में कहा गया था कि सॉफ्टवेयर क्षेत्र की अग्रणी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भी एक प्राइवेट इक्विटी कंपनी द्वारा याहू की खरीद की एक बोली के प्रयास के एक हिस्से की फाइनेंसिंग करने पर विचार कर रहीहै। माइक्रोसॉफ्ट ने 2008 में भी याहू को खरीदने के लिए बोली लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में वह इससे पीछे हट गई थी।
(साभार -भास्कर)

No comments

Powered by Blogger.