दार्जिलिंग। दार्जिलिंगजिलेमेंएकपुलकेढहनेसे 36 लोगोंकीमौतकेअगलेदिनरविवारकोपश्चिमबंगालकीमुख्यमंत्रीममता बनर्जीनेघोषणाकीकिराज्यकेपर्वतीयक्षेत्रमेंसभीपुलोंकीपूरी जांचकीजाएगी।बनर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमने निर्णय लिया है कि दार्जिलिंग के सभी पुलों की पूरी जांच की जाए, क्योंकि कुछ ही दिनों पहले यह क्षेत्र भूकम्प से प्रभावित हुआ था। इसलिए हम सभी पुलों की जांच कराएंगे कि वे सही हालत में हैं या नहीं।" उन्होंने उत्तर बंगाल के इस जिले में हुए हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की। सिलीगुड़ी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा, "बहुत दुखद हादसा हुआ। प्रत्येक मृत के परिजन को राज्य सरकार दो लाख रुपये देगी।"
Post a Comment