Header Ads

दार्जिलिंग के सभी पुलों की होगी जांच - ममता बनर्जी

दार्जिलिंगदार्जिलिंग जिले में एक पुल के ढहने से 36 लोगों कीमौत के अगले दिन रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में सभी पुलों की पूरी जांच की जाएगी। बनर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमने निर्णय लिया है कि दार्जिलिंग के सभी पुलों की पूरी जांच की जाए, क्योंकि कुछ ही दिनों पहले यह क्षेत्र भूकम्प से प्रभावित हुआ था। इसलिए हम सभी पुलों की जांच कराएंगे कि वे सही हालत में हैं या नहीं।" उन्होंने उत्तर बंगाल के इस जिले में हुए हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की। सिलीगुड़ी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा, "बहुत दुखद हादसा हुआ। प्रत्येक मृत के परिजन को राज्य सरकार दो लाख रुपये देगी।"


No comments

Powered by Blogger.