21 तोपों ने दी भूपेन दा को अंतिम सलामी
गुवाहाटी। भूपेन हजारिका को अंतिम विदाई देने के लिए आज गोवाहटी में जनसैलाब उमड पडा। हजारिका का अंतिम संस्कार पूरे रीति-रस्मों के साथ परंपरापूर्ण ढंग से गुवाहटी में किया गया। सुर सम्राट भूपेन हजारिका के निधन से पूरा बॉलिवुड शौक मग्न हो गया। अंतिम विदाई के लिए लाखों लोग शामिल हुए। असम के राज्यपाल जे बी पटनायक और मुख्यमंत्री तरूण गोगोई भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। हजारिका का अंतिम संस्कार ब्रह्मापुत्र के किनारे स्थित विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। गौरतलब है कि लोगों आपको बता दें कि असम सम्राट भूपेन हजारिका का अंतिम संस्कार मंगलवार को ही होना था लेकिन लोगों की भावनाओं को देखते हुए उनका अंतिम संस्कार आज किया गया। स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने कहा कि भूपेन जी की कमी को कोई भी पूरा नहीं कर सकता। उनको अंतिम विदाई आज सुबह दी गयी। अंतिम संस्कार से पहले भूपेन को 21 तोपों की सलामी दी गई।
भूपेन हजारिका का गया अंतिम गीत " वैष्णव भजन " फिल्म - गांधी टू हिटलर
भूपेन हजारिका का गया अंतिम गीत " वैष्णव भजन " फिल्म - गांधी टू हिटलर
Post a Comment