Header Ads

नेपाली फिल्म "आचार्य" की तस्वीरें देखें

दीपक राई
दुनियाभर में सिनेमा के ऊँचे होते पैमानों की कसौटी पर अब तक नेपाली सिनेमा बहुत दूर कही मुहाने में खडा दिखाई देता रहा है , परन्तु अब प्रयोगधर्मी और नई विचारों पर कार्य करने वाले युवाओं के इस क्षेत्र में आने के बाद हालात बड़ी तेज़ी से बदल रहे है । सिक्किम के उदयीमान निर्देशक प्रशांत रसैले की फिल्म "आचार्य" ने अब एक नए बहस की शुरुआत की है , जिसमे विषय यह बनता जा रहा है कि क्या अब तक कि श्रेष्ठ नेपाली फिल्म कौन सी है ? कागबेनी , सानो संसार , हाईवे जैसी नई धारा के सिनेमा ने एक बात तो साबित कर दी है कि रूनझून सिनेमा अब नेपाली रुपहले की बाध्यता नहीं रही है । हालांकि दार्जिलिंग / सिक्किम जैसे नेपाली भाषी बहुल इलाको में नेपाली भाषा के सिनेमा पर नहुत उत्कृष्ट काम होता आया है एवं उसी परम्परा को अब " आचार्य" फिल्म के माध्यम से सभी के सामने लाया गया है । इस फिल्म के लिए मन से बस यह दुआ निकलती है कि हर ईमानदार काम को उसका फल मिलना चाहिए क्यूंकि यदि फिल्म को सफलता मिलेगी तभी इस तरह के उत्कृष्ट नेपाली सिनेमा का उदभव निरंतर गतिमान रहेगा । इस बेहद शानदार बने फिल्म की तस्वीरें आपके लिए यहाँ पर पोस्ट कर रहा हूँ , आईये इस फिल्म को अधिक से अदिक परिवार के साथ मिलकर देखे और नेपाली भाषी सिनेमा में अपना योगदान दे। जय गोरखा

"आचार्य" - नेपाली फिल्म











No comments

Powered by Blogger.