Header Ads

4286 किमी यात्रा वाली सबसे लंबी ट्रेन 'विवेक एक्सप्रेस’

गुवाहाटी। एक नई साप्ताहिक ट्रेन ‘विवेक एक्सप्रेस’ देश के सबसे लंबे रेलमार्ग असम के डिब्रूगढ़ और तमिलनाडु के कन्याकुमारी के बीच शनिवार से चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता एस.हाजोंग ने बताया कि केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री पवन सिंह घाटोवार इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।यह ट्रेन 82.30 घंटे में 4286 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। हर शनिवार को डिब्रूगढ़ से रात पौने बारह बजे यह रवाना होगी और बुधवार को सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर कन्याकुमारी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन हर शनिवार को कन्याकुमारी से अपराह्न दो बजे खुलेगी।




(साभार -भास्कर)

No comments

Powered by Blogger.